अग्रसेन जयंती पर “समाज का हर हाथ बने सहारा” का लिया संकल्प
वाराणसी (जनवार्ता)। अग्रकुल जनक महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को सामाजिक संस्था संकल्प ने मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि “महाराज अग्रसेन जी का जीवन हमें यह शिक्षा देता है कि समाज का कोई भी व्यक्ति अकेला या बेसहारा न रहे। उनका ‘एक रुपया और एक ईंट’ का सिद्धांत केवल सहयोग का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली जीवनशैली है। यदि प्रत्येक परिवार अपनी आय से एक रुपया और अपने घर से एक ईंट समाज को समर्पित करे, तो न भूख रहेगी और न कोई बेघर होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि आज यह संकल्प लेना आवश्यक है कि समाज इतना सशक्त बने कि हर जरूरतमंद को सहारा मिले