बीएसएफ के रिटायर्ड कर्मचारी से ओटीपी पूछ 1.90 लाख रुपये की ठगी

बीएसएफ के रिटायर्ड कर्मचारी से ओटीपी पूछ 1.90 लाख रुपये की ठगी

वाराणसी (जनवार्ता) । लोहता थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी बीएसएफ से सेवानिवृत्त कर्मचारी रमेश कुमार उपाध्याय के बैंक खाते से साइबर ठगों ने ओटीपी लेकर करीब 1 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई तथा साइबर सेल को भी ऑनलाइन रिपोर्ट की है।

rajeshswari

रमेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वे बीएसएफ में कार्यरत थे और पांच वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं। हर वर्ष उनके खाते में पेंशन के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है। पिछले माह उनकी पेंशन नहीं आई थी, जिसके लिए उन्होंने कुछ आवश्यक दस्तावेज बैंक में जमा किए थे।

इसी बीच उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें ओटीपी मांगा गया। ठगों के झांसे में आकर उन्होंने ओटीपी बता दिया। इसके तुरंत बाद उनके खाते से 1 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। बैंक से ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। वे तुरंत एसबीआई की कचहरी शाखा में जाकर खाते की स्थिति की पुष्टि की।

पीड़ित ने मामले की जानकारी लोहता थाने में दी और साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह घटना एक बार फिर साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अज्ञात मैसेज या कॉल पर ओटीपी कभी साझा नहीं करना चाहिए, क्योंकि बैंक या सरकारी एजेंसियां कभी फोन पर ओटीपी नहीं मांगतीं।

इसे भी पढ़े   पति की हो रही थी हत्या,खिड़की से LIVE देखती रही पत्नी,हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *