जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
55 योजनाएं ए श्रेणी में
वाराणसी (जनवार्ता)। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 30 विभागों की 87 योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें जिले की 55 योजनाएं ए श्रेणी में रहीं।
डीएम ने कम रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विकासपरक योजनाओं में सुधार लाकर रैंकिंग बेहतर करें, अन्यथा लापरवाही पर कार्रवाई तय होगी। उन्होंने 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, जल जीवन मिशन, सामूहिक विवाह योजना, मध्याह्न भोजन योजना, पर्यटन राज्य योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति, सड़क निर्माण व अनुरक्षण, फैमिली आईडी, और आईसीडीएस जैसी योजनाओं की कमजोर रैंकिंग पर नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द सुधार के निर्देश दिए।
‘हर घर नल’ योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर डीपीआरओ को शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। साथ ही, खराब प्रदर्शन करने वाले ग्राम सचिवों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी विभागों को आईजीआरएस शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के साथ क्रॉस वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम, जलकल, स्वास्थ्य, पंचायती राज और बिजली विभाग को विगत तीन माह की शिकायतों और निस्तारण की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से करने को कहा गया। फैमिली आईडी योजना में कैंप आयोजित कर प्रगति तेज करने के निर्देश भी दिए गए।
लाभपरक योजनाओं — जैसे निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन, और कन्या सुमंगला योजना — में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को शामिल करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा पर्यटन, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, पीएम पोषण, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, प्रोजेक्ट अलंकार, ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा, और सिल्ट सफाई जैसे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ संदीप चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।