वाराणसी : गंगा का बढ़ता जलस्तर
तुलसी घाट पर बाढ़ का तेज़ असर
वाराणसी (जनवार्ता)। काशी के तुलसी घाट पर गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कल शाम और आज सुबह की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी घाट की सीढ़ियों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे घाटों की ओर न जाएं और सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करें। NDRF और पुलिस की टीमों को भी सतर्क मोड पर रखा गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे वाराणसी के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। बाढ़ की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है और राहत प्रबंध तेज़ी से किए जा रहे हैं।