चौबेपुर : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
चौबेपुर (वाराणसी): चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा अंडरपास के पासe रविवार देर रात पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में अंकित सिंह नामक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, अंकित बभनपुरा में हुए गोलीकांड मामले में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान अंकित के बाएं पैर में गोली लगी।


पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर अंकित को रोकने की कोशिश की गई। जवाबी कार्रवाई में उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। घायल अंकित को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
चौबेपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और अंकित के आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन में जुटी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है।

