रोहनिया : एक क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
डीसीएम से बिहार ले जाई जा रही थी खेप
वाराणसी (जनवार्ता): रोहनिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-19 पर अखरी चौकी क्षेत्र में एक डीसीएम ट्रक से एक क्विंटल गांजा बरामद किया। इस दौरान बिहार के रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के अथडीहा निवासी संजय कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।
डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीमें अलर्ट थीं। पुख्ता सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया गया। नेशनल हाईवे-19 पर बिहार की ओर जा रहे डीसीएम ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें ट्रक में छिपाकर रखे 26 पैकेटों में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने डीसीएम ट्रक को जब्त कर लिया है