रोहनिया विधायक ने गांवों में जनचौपाल के माध्यम से डॉ सोनेलाल की श्रद्धांजलि सभा के लिए किया जनसंपर्क
वाराणसी (जनवार्ता)। अपना दल (एस) द्वारा मड़ियाहूं में 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिए रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के डोमनपुर, नरसड़ा, रामडीह, गहरपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में जनचौपाल का आयोजन कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सभा में शामिल होने की अपील की।
डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि 17 अक्टूबर को जौनपुर जिले के मड़ियाहूं स्थित रामलीला मैदान में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा की मुख्य अतिथि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी।
जनचौपाल के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार पटेल, राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, प्रदेश सचिव डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव सियाराम प्रसाद पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष मानस सिंह, विनोद पटेल, श्यामबली पटेल, राम प्रकाश पटेल, धर्मराज पटेल, राजकुमार कश्यप सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।