रोहनिया विधायक ने 6.35 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के क्रम में विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सोमवार को अलाउद्दीनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 6 करोड़ 35 लाख 24 हजार रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का विधिवत हवन-पूजन कर शिलान्यास किया।

मुख्य अतिथि डॉ. सुनील पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा मूल उद्देश्य है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का विस्तार से जिक्र करते हुए क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि विकास की धारा निरंतर बहती रहेगी।
शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं में अकेलवा बनकट में 1.85 किमी लंबी सड़क निर्माण, वाराणसी-अदलपुरा-चुनार-कछवा मार्ग के चौनेज में 3 किमी लंबी नाली निर्माण, कोरौता बाजार में 0.850 किमी लंबी सड़क निर्माण, बभनियाव में 1.59 किमी लंबी सड़क निर्माण, कादीपुर में 1.50 किमी लंबी सीसी रोड निर्माण, कपरफोरवा में 1.25 किमी लंबी सड़क निर्माण तथा शुलटंकेश्वर छितौनी कोर्ट में 0.985 किमी इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बसंत लाल पटेल ने की। उन्होंने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन दिनेश पटेल ने किया।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, डॉ. उमेश पटेल (प्रदेश महासचिव), युवा मंच जिलाध्यक्ष मानस सिंह, राजकुमार वर्मा, जयप्रकाश पटेल, जेई पीएन सिंह, आलोक मणि पांडेय, प्रताप नारायण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राम सकल मास्टर, विपिन पांडेय, रामधन मास्टर, डॉ. प्रेम प्रकाश, आदर्श पटेल, चंद्रशेखर पटेल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

