रोपवे ट्रायल तेज़ : हर 5 सेकंड में एक-दूसरे को क्रॉस कर रहे गंडोला

रोपवे ट्रायल तेज़ : हर 5 सेकंड में एक-दूसरे को क्रॉस कर रहे गंडोला

न्यू ईयर पर पीएम करेंगे लोकार्पण

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाले रोपवे प्रोजेक्ट की टेस्टिंग अब शहर में तेज़ रफ्तार से चल रही है। परीक्षण के दौरान रोपवे पर दौड़ रहे गंडोला हर 5 सेकंड में एक-दूसरे को क्रॉस करते दिख रहे हैं। इसी के साथ रोप लाइन पर कुल 148 गंडोला लगाने की प्रक्रिया भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक टेस्टिंग के दौरान स्पीड को अलग-अलग स्तर पर चलाकर सुरक्षा से जुड़ी सभी बारीकियों की जांच की जा रही है, ताकि लोकार्पण से पहले किसी प्रकार की तकनीकी कमी न रह जाए।

वीडीए के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बताया कि यह रोपवे काशी को अत्याधुनिक अर्बन ट्रांसपोर्ट का नया विकल्प देगा। उनके अनुसार यह सिस्टम न सिर्फ सफर को सुगम बनाएगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और शहर के आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे रोपवे सिस्टम में यूरोपियन स्टैंडर्ड के हाई-एंड सेफ्टी सिस्टम लगाए गए हैं और गंडोला यात्रा के दौरान बीच रास्ते में नहीं खुलेंगे।

रोपवे प्रोजेक्ट के तहत कुल 29 टावर और 5 स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से चार प्रमुख स्टेशनों पर दो लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में बड़ा कमर्शियल जोन विकसित किया जाएगा। इन कमर्शियल स्पेसेज़ में दुकानों, रेस्टोरेंट और होटलों के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अभी से भारी डिमांड आने लगी है, जिससे स्थानीय रोजगार और व्यापार को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े   महंगाई ने फ‍िर द‍िया झटका,नवंबर की खुदरा दर बढ़कर 5 परसेंट के पार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *