छात्र की हत्या के बाद परिजनों का हंगामा, हाईवे पर जाम और तोड़फोड़
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर न्याय पंचायत के दयालपुर बगीचा के बाहर गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुई गोलीबारी में 10वीं के छात्र समीर सिंह (14) की मौत हो गई। घटना में दो अन्य युवक रामू यादव और अभिषेक यादव घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना बाइक छीनने के प्रयास के दौरान हुई, जिसमें विवाद बढ़ने पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। समीर परिवार का इकलौता बेटा था।

शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हरहुआ चौराहे के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने शव नहीं उठाने और अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पकड़ ली। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एम्बुलेंस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
परिजनों का आरोप था कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जबकि हमलावरों के भागने के रास्ते पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मौके पर पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले जाम के बाद पुलिस की कोशिश से स्थिति नियंत्रित हुई। जाम खुलवाकर आवागमन बहाल किया गया। परिजन शव लेकर घर रवाना हो गए और देर रात या सुबह अंतिम संस्कार करने की बात कही।
पुलिस ने मामले में तीन टीमें गठित की हैं और इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घायल रामू यादव की कमर में और अभिषेक यादव के पेट में गोली लगी है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना क्षेत्र में पुरानी रंजिश से नहीं, बल्कि मौके पर हुए विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

