रोहनिया : जुए के अड्डे पर छापा, 11 गिरफ्तार
4.81 लाख नकद और 51 मोबाइल बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर इलाके में पुलिस ने बुधवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा। एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के नेतृत्व में एसओजी-2 और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआ संचालक समेत आरोपितों के पास से 4 लाख 81 हजार रुपये नकद, 51 मोबाइल फोन और ताश की कई गड्डियां बरामद कीं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।