ग्रामीण कार्यकर्ता पर साइबर उत्पीड़न और रात में घर पर जानलेवा हमला का आरोप
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव तोफ़ापुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम सभा के कार्यों में सहयोगी राहुल पर उनके ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा साइबर उत्पीड़न और बाद में सीधे जानलेवा हमले का आरोप है। घटना ने ग्रामीण इलाके में डिजिटल अपराध और हिंसा की चिंताजनक तस्वीर पेश की है।राहुल के अनुसार, जब वे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की सहायता और ग्राम सभा के कार्यों की सुचारू जानकारी ले रहे थे, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी एक वीडियो बनाकर उसे मॉडिफाई (संपादित) कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस संपादित वीडियो में बिना किसी साक्ष्य या सबूत के गलत प्रचार किया गया, जिससे राहुल की व्यक्तिगत और ग्राम सभा की सार्वजनिक छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा।वीडियो वायरल होने के बाद लोग मेरे बारे में गलत टिप्पणियां करने लगे राहुल का आरोप है कि, जब मैंने उस व्यक्ति से इस बारे में पूछा तो वह आक्रोश में आ गया और मुझसे बगुला (बहस/झगड़ा) करने लगा।इस विवाद के कुछ समय बाद, पिछले गुरुवार की रात को आरोपी ने राहुल के घर पर धावा बोल दिया। राहुल का आरोप है कि उस व्यक्ति ने उन पर चढ़ाई करके उनकी जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


