सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि व बेटी सारा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि व बेटी सारा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था

वाराणसी  (जनवार्ता)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। दोनों माँ-बेटी मंदिर कॉरिडोर की भव्यता देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं।

rajeshswari

मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में सविधि पूजन हुआ। इस दौरान आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने दोनों को त्रिपुंड तिलक लगाया। सेलिब्रिटी होने के बावजूद अंजलि और सारा ने आम श्रद्धालुओं की तरह फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया, जिसे देखकर उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर हो गए।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने दोनों का स्वागत करते हुए उन्हें रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।

काशी विश्वनाथ मंदिर में सेलिब्रिटी के इस सादगी भरे दर्शन ने एक बार फिर बाबा के दरबार की महिमा को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़े   हंसराज रघुवंशी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *