सुरक्षा और प्रोटोकॉल शिथिलता बर्दाश्त नहीं : मोहित अग्रवाल
प्रधानमंत्री भारत और प्रधानमंत्री मॉरीशस के आगामी भ्रमण को लेकर पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) : प्रधानमंत्री भारत सरकार और प्रधानमंत्री मॉरीशस के आगामी भ्रमण को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान सुरक्षा, प्रोटोकॉल, और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा और प्रोटोकॉल में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन, और संवेदनशीलता के साथ कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया। वीवीआईपी रूट और कार्यक्रम स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, चेकपॉइंट्स, बैरियर्स, और प्रवेश द्वारों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया।
यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए श्री अग्रवाल ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने, यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था को सुचारु रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को कोई असुविधा न हो। भीड़ नियंत्रण और जन-सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को धैर्य औरए जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी गई।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस आयोजन पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजर रहेगी, इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्वोच्च निष्ठा, तत्परता, और व्यावसायिक दक्षता के साथ कार्य कर कार्यक्रम को शांति, सौहार्द, और गरिमा के साथ संपन्न कराना है। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरि मीना सहित ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।