अर्दली बाज़ार में 21 अगस्त को होगा सक्का-ए-सकीना का मातम
वाराणसी (जनवार्ता)। अर्दली बाज़ार उल्फत बीबी हाता में 21 अगस्त, बृहस्पतिवार की रात 8 बजे से सक्का-ए-सकीना का मातम आयोजित होगा। आयोजक हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत तफसीर जौनपूरी के सोजखानी से होगी। पेशखानी प्रो. अज़ीज़ हैदर, शाद सिवानी व ज़ैद आज़मी करेंगे। इसके बाद मजलिस होगी जिसे मौलाना अम्बर आब्दी (लखनऊ) खिताब करेंगे। मजलिस के उपरांत मौला अब्बास का ताबूत व अलम का जुलूस निकलेगा, जो मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह तक जाएगा। जुलूस में सुल्तानपुर की मशहूर अंजुमन सिपाहे हुसैनी के साथ स्थानीय अंजुमन हुसैनिया, सदाए अब्बास और इमामिया नौहा मातम करते हुए शामिल होंगी। कार्यक्रम का संचालन नबील हैदर करेंगे।