दीवान से दरोगा बने सालिक राम यादव का दरोगा थाने में जोरदार स्वागत

दीवान से दरोगा बने सालिक राम यादव का दरोगा थाने में जोरदार स्वागत

वाराणसी (जनवार्ता) । राजातालाब थाने में दो वर्षों तक दीवान के पद पर तैनात रहे सालिक राम यादव को पदोन्नति के बाद सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) बना दिया गया है। शुक्रवार को उनके नए थाने दरोगा थाने में हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।

rajeshswari

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयाराम ने स्वयं सालिक राम यादव को अपनी बगल में कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित किया और उनके कंधे पर दो स्टार के चिन्ह लगाकर नई जिम्मेदारी का स्वागत किया। मौके पर थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने मिठाई बांटकर और हार्दिक बधाई देकर खुशी जताई।

स्वागत समारोह में कस्बा चौकी प्रभारी रोहित दुबे, मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल, जखीनी चौकी प्रभारी आनंद पाण्डेय, उप-निरीक्षक सूरज चौरसिया, अशोक तिवारी, इमाम हुसैन, प्रदीप पाण्डेय, हरिनारायण शुक्ला, अंकुर कुमार, सुरेंद्र सोनकर, हंसराज यादव, दिलीप कुमार, राजू सोनकर, संजय शर्मा सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

राजातालाब क्षेत्र के एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी सालिक राम यादव को पदोन्नति के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सालिक राम यादव ने अपने संबोधन में कहा, “मैं अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ करूंगा। पुलिस विभाग की सेवा में जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखना मेरा प्रमुख लक्ष्य रहेगा।”

थाना प्रभारी दयाराम ने कहा कि सालिक राम यादव का दीवान से दरोगा बनना विभाग के लिए गौरव की बात है और वे निश्चित रूप से नई भूमिका में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

यह पदोन्नति पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

इसे भी पढ़े   गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब का भव्य विसर्जन समारोह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *