स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान को किया नमन
वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर टाउन हॉल मैदागिन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राष्ट्र उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और समर्पण को ताजा करते हुए उनके योगदान की सराहना की। साथ ही, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए तन, मन और धन से सहयोग देने का आह्वान किया गया। उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह, माया गुप्ता, प्यारेलाल, संतोष कुमार राय, कृपाल पांडेय, शशिकांत, डॉ. ए.के. दुबे, शिवपूजन सिंह, गुलाम रब्बानी साहब सहित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के कई अन्य सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मान देने का एक मंच रहा, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का भी अवसर प्रदान किया।