सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 25 से होंगी शुरू
यूपी सहित 11 राज्यों में बनें सेंटर
वाराणसी (जनवार्ता)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आगामी 25 जुलाई से वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जो 8 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने जानकारी दी कि सत्र 2024-2028 के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर और सत्र 2022-2025 के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के विभिन्न प्रकार—संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैंक, श्रेणी सुधार तथा एकविषयक—की परीक्षाएं इस अवधि में कराई जाएंगी।
देशभर के 11 राज्यों में 365 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 14,710 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 23 जुलाई को राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को गोपनीय प्रपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं और अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी। इसमें बरेली, मेरठ, मथुरा, गोरखपुर, झांसी, बांदा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, बलिया, देवरिया सहित कुल 50 से अधिक जिले शामिल हैं।
इसके बाद 24 जुलाई को गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, भदोही, मऊ, सोनभद्र जैसे जिलों और विश्वविद्यालय परिसर के लिए गोपनीय सामग्री वितरित की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष 23 और 24 जुलाई को विश्वविद्यालय पहुंचकर संबंधित सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।