संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया गया प्रसाद वितरण

संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया गया प्रसाद वितरण

वाराणसी (जनवार्ता)। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में शनिवार को प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया।

rajeshswari

इस मौके पर चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद वितरण प्रारम्भ हुआ। श्रद्धालुजनों ने लाइन लगाकर प्रसाद प्राप्त किया और आयोजन की सराहना की।

प्रसाद वितरण में राजेश, मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर समाजसेवी मृदुला अग्रवाल ने कहा कि
“संकल्प संस्था का उद्देश्य समाज की निस्वार्थ सेवा करना है। भूखे को भोजन करवाना सबसे बड़ा पुण्य है। हर शनिवार प्रसाद वितरण के माध्यम से हमें यह महसूस होता है कि हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा पा रहे हैं।”

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल “गिरिराज”, पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भइया लाल, रंजनी यादव, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   काशी में करें शक्तिपीठ के दर्शन, यहां गिरे थे मां सती के कान के कुंडल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *