संत निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’ अभियान हरियाली और सेवा का अनुपम संगम

संत निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’ अभियान हरियाली और सेवा का अनुपम संगम

वाराणसी (जनवार्ता)  । संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से ‘वननेस वन’ परियोजना के पांचवें चरण का आयोजन देशभर के 600 से अधिक स्थानों पर पूर्ण उत्साह और श्रद्धा के साथ किया। वाराणसी में यह अभियान हरियाली, सेवा और समर्पण की सौम्य अभिव्यक्ति के रूप में उभरा।

rajeshswari

वाराणसी के जोनल इंचार्ज श्री सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बताया कि ‘वननेस वन’ केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से गहरा जुड़ाव, मानवीय जिम्मेदारी और सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत करने का एक समर्पित प्रयास है। वाराणसी जिले में सुंदरपुर, सारनाथ और चौबेपुर ब्रांचों द्वारा सैकड़ों जनउपयोगी पौधों का रोपण किया गया।

उन्होंने कहा, “यह अभियान स्पष्ट संदेश देता है कि वृक्षारोपण एक कार्य मात्र नहीं, बल्कि एक संस्कार है। सेवा करना केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि एक साधना है, जिसे संत निरंकारी मिशन पूरे समर्पण के साथ निभा रहा है।

इसे भी पढ़े   नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना के पूर्व निकली प्रभात फेरी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *