राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरस्वती पूजन संपन्न

राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरस्वती पूजन संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता)। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरहुआ (वाराणसी) में स्थित माँ वागेश्वरी मंदिर में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन विधि-विधान से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

rajeshswari


पूजन कार्यक्रम पंडित मनीष मिश्र के पौरोहित्व में महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक एवं साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह द्वारा कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने माँ सरस्वती के भजनों का सुर-ताल में मधुर गायन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ. डी.के. तिवारी, ज्योति गुप्ता, प्रीति राय, सरोजा देवी, डॉ. सुनीता कन्नौजिया, शालू गिरि, इकबाल अहमद, संदीप सिंह, रामरथी, इंदुमती देवी एवं मंगल जैसवार ने पूजन-अर्चन में सहभागिता की।


पूरे कार्यक्रम का आयोजन उप निदेशक अंशुमान सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़े   लंका में भीषण चोरी,पुलिस का बिजी शेड्यूल, नही उठता सीयूजी नम्बर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *