केराकतपुर, लोहता स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से संपन्न

केराकतपुर, लोहता स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से संपन्न

आज वाराणसी के केराकतपुर, लोहता स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन पूरे श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अमित पांडे, प्रिंसिपल सहित स्कूल के सभी अध्यापकगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

rajeshswari

पूजन के दौरान मंत्रोच्चार, सरस्वती वंदना और भक्ति गीतों से पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल हुए और मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने अनुशासन के साथ पूजा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर डायरेक्टर अमित पांडे ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति श्रद्धा, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार की सहभागिता और सामूहिक समर्पण देखने को मिला।

इसे भी पढ़े   चंदौली : सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के पिता रामअवध सिंह का निधन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *