सारनाथ : 25,000 रुपये का इनामिया बबलू सिंह गिरफ्तार

सारनाथ : 25,000 रुपये का इनामिया बबलू सिंह गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) : सारनाथ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को 25,000 रुपये के इनामिया और वारण्टी  बबलू सिंह को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की। बबलू सिंह के खिलाफ धारा 386, 389, 342, 120B, 419, 420 और 406 आईपीसी के तहत मुकदमा संख्या 237/2023 दर्ज था।

rajeshswari

थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घुरहूपुर मार्ग पर बबलू सिंह को धर दबोचा।

25 मई 2023 को वैकटेश्वर तिवारी, निवासी महावीर नगर, मेड़ता सिटी, नागौर (राजस्थान) ने शिकायत दर्ज की थी कि बबलू सिंह और अन्य आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोककर छल-कपट, धमकी, मारपीट और गाली-गलौज कर पैसे की मांग की थी। अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी थी, जबकि बबलू सिंह फरार था।

शनिवार सुबह पुलिस ने घुरहूपुर मार्ग पर कार्रवाई कर बबलू सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गलती स्वीकार की और अदालत में सफाई देने की बात कही। तलाशी में 140 रुपये (100 रुपये का एक नोट और 20 रुपये के दो नोट) बरामद हुए।

गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल पप्पू शाह, कांस्टेबल कन्हैया खरवार, कांस्टेबल सौरभ तिवारी (साइबर सेल), उपनिरीक्षक गौरव सिंह (एसओजी प्रभारी) और उनकी टीम, तथा कांस्टेबल दिवाकर बत्स (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   विंध्याचल के रामगया घाट पर पितृ पक्ष अमावस्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पुलिस प्रशासन मुस्तैद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *