वाराणसी में भीषण ठंड और कोहरे के चलते 9 जनवरी तक स्कूल बंद

वाराणसी में भीषण ठंड और कोहरे के चलते 9 जनवरी तक स्कूल बंद

वाराणसी ( जनवार्ता): जनपद में लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 7, 8 और 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।

rajeshswari

यह आदेश जनपद के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि घने कोहरे और शीत लहर से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

हालांकि, विभागीय कार्यों के लिए अध्यापक और अन्य कर्मचारी पूर्ववत विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर भारत में चल रही शीत लहर के कारण कई जिलों में पहले से ही स्कूल बंद या समय में बदलाव किया जा चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है। अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकालें और गर्म कपड़े पहनाकर रखें।

इसे भी पढ़े   डेनमार्क से आए विदेशी छात्रों का नागेपुर में जोरदार स्वागत, आदर्श गांव का देखा विकास-
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *