स्कॉर्पियो ने ली होटल कर्मी की जान
बेटी की शादी से पहले टूटा परिवार पर दुख का पहाड़

वाराणसी (जनवार्ता) | कैंट थाना क्षेत्र के डीआईजी पीएसी आवास के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार होटल कर्मचारी राजेश गोंड, निवासी इमलिया घाट फुलवरिया, को तेज टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वह शहर के एक होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करते थे और हादसे के समय ड्यूटी पर जा रहे थे।
परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल था। राजेश की बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की शादी 25 नवंबर को होनी थी। घर में चल रही तैयारियों के बीच अचानक आई यह दुखद खबर पूरे परिवार पर पहाड़ की तरह टूटी। पत्नी शीला और दोनों बेटियों अंजली व मिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी वाला घर कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया।
मृत्यु की जानकारी मिलते ही अंजली अपनी मां और बहन के साथ कैंट थाना पहुंची। वहां पिता के निधन की पुष्टि होते ही वह सदमे में जमीन पर गिर पड़ी। कुछ देर के लिए थाना परिसर का माहौल पूरी तरह भावुक हो उठा। इस दौरान कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा आगे आए और अंजली को संभालते हुए पानी पिलाकर ढांढस बंधाया। बाद में महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय ने उसे गोद में उठाकर शांत कराने की कोशिश की। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि परिवार अकेला नहीं है, पुलिस हर संभव मदद करेगी।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके का निरीक्षण किया। स्कॉर्पियो की पहचान कर ली गई है और चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।

