गोमती में इकलौते बेटे के डूबने से गाँव में शोक, तलाश अभी भी जारी
चौबेपुर (जनवार्ता ):थाना क्षेत्र के एक नवयुवक का गोमती नदी में मछली पकड़ते समय एक 23 वर्षीय युवक के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है धौरहरा गांव निवासी माता-पिता के इकलौते बेटे प्रदुम निषाद (आयु लगभग 23वर्ष) अपने साथियों के साथ रोज की तरह नदी में मछली पकड़ने गए थे।
दोपहर के समय, नदी में मछली पकड़ते हुए जाल कहीं फंस गया। जाल छुड़ाने के लिए युवक नदी में उतरा। कुछ समय तक वह पानी के ऊपर नहीं आया, तो लोगों ने उसके डूबने की आशंका जताई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कैथी और थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार अपनी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव तलाशने का प्रयास किया जा रहा है और एनडीआरएफ की टीम को भी सूचित कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक का शव नहीं मिल सका था। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और राहत-बचाव दल पूरी तत्परता से तलाश कार्य में जुटे हुए हैं।


