श्रावण मास के पहले सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था रही मुस्तैद
वाराणसी ( जनवार्ता )।
श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीना ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ तीर्थक्षेत्र परिसर, काशी विश्वनाथ कारीडोर, गोदौलिया चौराहा एवं चौक क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री मीना ने मौके पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं पीएसी बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उन्हें श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित दर्शन का अनुभव दिलाने के लिए सजग रहने को कहा। ड्यूटी स्थल पर ही पुलिस बल को ब्रीफ किया गया और समन्वय व अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जोन काशी गौरव वंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी सरवनन टी., अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, अपर पुलिस आयुक्त सुशील कुमार गंगा प्रसाद, एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी सहित कई वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन की सख्त निगरानी एवं प्रबंधन के चलते श्रावण मास का पहला सोमवार शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। सुरक्षा और श्रद्धालु सुविधा के प्रति पुलिस की सक्रियता की सराहना शहरवासियों व भक्तों द्वारा की जा रही है।