बरेका में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” पर संगोष्ठी संपन्न

बरेका में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” पर संगोष्ठी संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता): सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र सभागार में “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर एक प्रेरणादायी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरेका के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

rajeshswari

कार्यक्रम की शुरुआत उप मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के स्वागत उद्बोधन से हुई। मुख्य अतिथि आईआईटी-बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. विश्वम्भर नाथ मिश्रा के आगमन पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने थीम पर आधारित पावर पॉइंट प्रस्तुति दी, जिसमें ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा को संगठन की संस्कृति का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

बरेका की सांस्कृतिक टीम ने “सीमित आवश्यकता, अनंत इच्छाएं” शीर्षक नुक्कड़ नाटक पेश किया, जिसने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों और सामूहिक जिम्मेदारी पर रोचक ढंग से प्रकाश डाला। कलाकारों के अभिनय ने सभी को सतर्कता की महत्ता का संदेश दिया।

सप्ताह भर चली निबंध, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने कहा, “बरेका ने देश और बनारस का नाम ऊंचा किया है। सतर्कता विभागीय दायित्व नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। ईमानदारी और पारदर्शिता से ही संगठन व राष्ट्र मजबूत बनता है।”

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “बरेका निष्ठा, पारदर्शिता और टीमवर्क पर चलता रहा है। सभी कर्मचारी आत्मानुशासन अपनाएं।”

अंत में धर्मेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित कर निरंतर सतर्कता का आह्वान किया। संगोष्ठी ने नैतिकता और स्वच्छ कार्यसंस्कृति को बढ़ावा दिया।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेंद्र कुमार सिंह, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों से वंदे भारत में किया आत्मीय संवाद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *