वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह को गाजियाबाद में साहित्य प्रहरी सम्मान
वाराणसी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह को सोमवार को गाजियाबाद में ट्रू मीडिया हाउस गाजियाबाद और कलश कारवां बंगलुरु द्वारा आयोजित साहित्यकार सम्मान और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे साहित्यकारों की उपस्थिति में उनकी गौरवपूर्ण साहित्यिक उपलब्धियों हेतु ” साहित्य प्रहरी सम्मान ” से अंगवस्त्रम्, सम्मान पत्र और स्मृतिचिन्ह से अलंकृत करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलश कारवां खंड तीन और सुमन झा के लघु उपन्यास ” स्वेटर ” का विमोचन किया गया।
उपस्थित साहित्यकारों को अपने अध्यक्षीय संबोधन में साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र ने इस सम्मान के लिए ट्रू मीडिया हाउस और कलश कारवां के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि साहित्य की सामान्य सी परिभाषा यही है कि वह मानवीय रिश्तों और जीवन के विविध आयामों की व्याख्या करते हुए सुखी और शांतिदायक जीवन देने की प्रेरणा देता है। मेरा साहित्य मनुष्य की नियति और उसकी संघर्षशील जिजीविषा पर आधारित है।
कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर सविता चड्ढा मुख्य अतिथि और वरिष्ठ गीतकार डॉ संजय जैन विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्यकारों ने काव्यपाठ भी किया।