झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से सनसनी
पोस्टमार्टम को भेजा शव
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर स्थित एजीआर मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर के पास बुधवार को झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार खेत मालिक काजू अपने खेत की सफाई के लिए जेसीबी से रास्ता बनवा रहे थे। इसी दौरान चालक ने झाड़ियों में शव जैसा कुछ दिखने की सूचना दी। काजू ने तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की सूचना रोहनिया थाने को दी।
सूचना पाकर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, चौकी प्रभारी मोहनसराय धर्मेंद्र राजपूत, चौकी प्रभारी भदवर रामकुमार पांडेय और चौकी प्रभारी अखरी विशाल कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। टीम ने नरकंकाल के ऊपर पड़ी चादर और त्रिपाल को साक्ष्य के रूप में एकत्र किया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले झाड़ियों के पास बने एक ईंट के कमरे में एक परिवार रहता था, जो करीब दस दिन पूर्व वहाँ से चला गया। वहीं सर्विस सेंटर के गार्ड ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वहाँ से दुर्गंध आ रही थी, जिसे लोग किसी मृत जानवर का समझ रहे थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी घुमंतु या भिखारी का नरकंकाल प्रतीत होता है। अनुमान है कि शव डेढ़ से दो माह पुराना हो सकता है। पुलिस ने नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। साथ ही आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कराई जा रही है।