दुर्गा प्रतिमा की तोड़फोड़ से गांव में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव में सोमवार भोर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंदिर में स्थापित दुर्गा जी की प्रतिमा टूटी हुई पाई गई। इस घटना से पूरे गांव में रोष और सदमे का माहौल है मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब चार बजे जब गांव के मंदिर का पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि मंदिर के अंदर रखी दुर्गा जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पड़ी है। प्रतिमा के कई हिस्से टूटे हुए थे। इसके बाद पुजारी ने तत्काल गांव के लोगों को सूचना दी और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों का निरीक्षण किया है तथा गांव के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

