पत्रकारों की संवेदनशीलता और तथ्यपरक खबरें राष्ट्र प्रगति का आधार: धर्मेंद्र सिंह

पत्रकारों की संवेदनशीलता और तथ्यपरक खबरें राष्ट्र प्रगति का आधार: धर्मेंद्र सिंह

वाराणसी (जनवार्ता) : पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), वाराणसी द्वारा सेवापुरी विकास खंड सभागार में एक दिवसीय “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पीआईबी लखनऊ के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्राध्यापक डॉ. बाला लखेंद्र और खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

rajeshswari

मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया राष्ट्र की सजग प्रहरी है और संवेदनशीलता व तथ्यपरकता पत्रकारिता की आत्मा हैं। उन्होंने काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

पीआईबी लखनऊ के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा कि “वार्तालाप” का उद्देश्य भारत और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पत्रकारों तक पहुँचाना और सरकार-मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना है, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, और पत्रकारों की जनोपयोगी खबरें समाज को जागरूक करती हैं।

कार्यशाला में लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। रीना देवी ने आयुष्मान कार्ड और पीएम आवास योजना से मिले लाभ की सराहना की, जबकि भुवाल साव ने आयुष्मान कार्ड को क्रांतिकारी बताया।

दूसरे सत्र में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान की प्राध्यापिका डॉ. दिव्या खन्ना ने कैंसर पर विस्तृत जानकारी दी। बीएचयू के प्राध्यापक डॉ. बाला लखेंद्र ने ग्रामीण पत्रकारों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” के आयोजन की जानकारी दी, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़े   10 हजार का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाए लेखपाल

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पीआईबी के मीडिया अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने किया। आयोजन को सफल बनाने में भारत भूषण तिवारी, प्रदीप राजभर, अर्चित आर्य, शिव कुमार झा, विनीत, अंकित और बृजेश का विशेष योगदान रहा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *