स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
3 युवतियां व 2 युवक गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता )। कैंट थाना क्षेत्र स्थित महावीर मंदिर के पास प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, यह अनैतिक गतिविधि सोशल मीडिया के माध्यम से संचालित की जा रही थी, जहां ग्राहकों को ऑनलाइन संपर्क कर बुलाया जाता था। छापेमारी के दौरान पंकज चौबे नामक युवक भी पकड़ा गया, जो पूर्व में भी लंका थाना क्षेत्र में इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, स्पा सेंटर केवल नाम मात्र का था, जबकि इसके अंदर देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा की गई गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है, और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के नेटवर्क का पूरी तरह खुलासा कर लिया जाएगा।