शिवपुर : महिला की बेरहमी से हत्या
सिर कुचलकर शव कमरे में छोड़ा

वाराणसी (जनवार्ता) । शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में गुरुवार सुबह एक 45 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अनुपमा देवी उर्फ सीता देवी के रूप में हुई है। हत्यारे ने पत्थर से महिला का सिर और चेहरा कुचल दिया, जिससे मौके पर खून बिखरा पड़ा था। शव को घर के अंदर छोड़कर बाहर से कमरा बंद कर दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, अनुपमा देवी घर में अकेली थीं। उनके पति शैलेश सुबह करीब 5 बजे दूध लेने मोटरसाइकिल से निकले थे। सुबह 6 बजे अनुपमा घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं। पति के लौटने पर (लगभग 8 बजे) दरवाजा खोलते ही खून से लथपथ शव मिला। पड़ोसियों ने कोई चीख-पुकार नहीं सुनी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।
महिला की कान से झुमके गायब हैं और कान फटे हुए मिले। घर में नकदी, ज्वैलरी आदि की जांच की जा रही है। पुलिस इसे सुनियोजित हत्या मान रही है, जिसमें रंजिश या बदला मुख्य कारण हो सकता है। दंपति का मुख्य व्यवसाय दूध का कारोबार था। अनुपमा की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उनका मायका लालपुर थाना क्षेत्र के खजुरी में है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, एसओजी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एडीसीपी नीतू कादयान ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, पति के फिंगरप्रिंट लिए, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।
घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका की मां और अन्य परिजन शव से लिपटकर रोते-बिलखते रहे। स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने परिवार को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है।

