पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ में के पैर में गोली
8 गोवंश बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) । वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना रमना लौटूवीर अंडरपास के पास हुई, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया। वाहन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन आगे रास्ता बंद होने के कारण गाड़ी फंस गई।
पुलिस के सटेंडर करने के आदेश देने पर वाहन में सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
मौके से पुलिस ने 8 गोवंश बरामद किए हैं, जिन्हें अवैध रूप से कटने के लिए ले जाया जा रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, वाहन से गो-तस्करी से जुड़ा सामान और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। फिलहाल मामले में लंका थाने में गोवंश संरक्षण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

