“श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा – बंद करें पॉलिथीन, काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन”

“श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा – बंद करें पॉलिथीन, काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन”

वाराणसी (जनवार्ता)। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान जहां भक्ति का माहौल पूरे शबाब पर है, वहीं नमामि गंगे परियोजना ने इस अवसर को स्वच्छता के संदेश के रूप में भुनाते हुए लोगों को जागरूक किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में शनिवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें देशी-विदेशी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम वाराणसी के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री राजेश शुक्ला ने कांवड़ियों एवं नीदरलैंड (हॉलैंड) से आए विदेशी पर्यटकों के साथ स्वच्छता संदेश वाली तख्तियां लेकर जनजागरूकता रैली निकाली। “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ”, “पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ”, जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्तर पर सीमित नहीं रहनी चाहिए, यह हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ परिवेश में जीवन जीने से जहां स्वास्थ्य बेहतर होता है, वहीं गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। हमें कूड़ा-कचरा सड़कों पर फेंकने के बजाय कूड़ेदानों का प्रयोग करना चाहिए।”

कार्यक्रम में विशेष रूप से सिंगल यूज़ पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए इसके बहिष्कार की अपील की गई। नमामि गंगे टीम द्वारा जीवनदायिनी नदियों को स्वच्छ रखने और उनके तटों पर स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया।

इस आयोजन में विदेशी पर्यटकों की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नीदरलैंड से आए पर्यटकों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर काशी की सड़कों पर स्वच्छता का संदेश दिया, जिससे “स्वच्छ भारत मिशन” की भावना को वैश्विक पहचान मिली।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विदेशी पर्यटक, कांवड़िया और नमामि गंगे के स्वयंसेवक शामिल हुए।

इसे भी पढ़े   "चलो वर्जनाओ को तोड़े और बोले"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *