श्री वैंकटेश्वर महाराज का सजा दरबार, धुमधाम से मनी जन्माष्टमी
– प्रकृति प्रेमी भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर, प्रकृति के संरक्षण का लिया गया संकल्प
वाराणसी(जनवार्ता)। वाराणसी के मिर्जामुराद- टोडरपुर गाँव में स्थित वैंकटेश्वर मंदिर में धूमधाम से जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी उमेश चंद राय और शीला राय के नेतृत्व में भगवान् वैंकटेश्वर महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह में सत्यनारायण भगवान् के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ दर्शन- पूजन मध्य रात्रि भगवान् के अवतरण तक चलता रहा। इस अवसर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से आचार्य की उपाधि प्राप्त आचार्य रामानुज मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मणों की टीम ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। साथ ही टोडरपुर गाँव और आसपास के निवासियों द्वारा भी भगवान वैंकटेश्वर की अराधना में भजन- कीर्तन किया गया।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनवार्ता के संपादक डॉ राज कुमार सिंह, गृहमंत्रालय नई दिल्ली – राजभाषा विभाग के अधिकारी डॉ गौतम शर्मा, पूर्व प्रधान टोडरपुर ग्राम गोपाल राय, देवी प्रसाद सिंह, आशिष कु.सिंह, राकेश सिंह, मनोज सिंह (दादा) आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, बनारसी सिंह, रचना राय, रुचि राय, ऋतु राय, आकाश राय, अंकुर राय, लड्डू सिंह, अग्रिमा शर्मा,अराध्या शर्मा, बब्लू सिंह, दिव्या सिंह, अमित राय, अभिषेक राय और प्रथम सिंह लगे रहे।
कार्यक्रम के बाद भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक और प्रभात खबर कोलकाता के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शर्मा ने बताया कि भगवान् को गइया, मइया और प्रकृति से बड़ा प्रेम था, ऐसे में उनके जन्म दिवस पर मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कर के प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया गया।