सिगरा पुलिस ने दक्षिण कोरिया की पर्यटक का गुम हुआ आईफोन-11 मात्र घंटों में किया बरामद
वाराणसी (जनवार्ता) । सिगरा पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए दक्षिण कोरिया से आई महिला पर्यटक का खोया हुआ महंगा मोबाइल फोन आईफोन-11 कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला और उसे सौंप दिया। इस पर पर्यटक ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि इतनी जल्दी उनका फोन वापस मिल जाएगा।

दक्षिण कोरिया निवासी सुंगहो जियोन सोमवार दोपहर घूमने के दौरान बस में अपना आईफोन-11 छोड़ आईं। फोन गुम होने का पता चलते ही उन्होंने तुरंत थाना सिगरा पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में फौरन एक टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले पर्यटक की ट्रैवल एजेंसी से संपर्क कर उस बस के चालक का नंबर हासिल किया जिसमें वे सवार थीं। चालक से बात करने पर पता चला कि बस में एक आईफोन छूटा हुआ है। चालक ने फोन को थाना सिगरा पहुंचा दिया। पर्यटक ने फोन की शिनाख्त की और खुशी-खुशी उसे ले लिया।
पर्यटक ने थाना सिगरा पुलिस और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की जमकर तारीफ की तथा कहा कि सिगरा पुलिस की कार्यकुशलता देखकर वे बेहद प्रभावित हुई हैं।
इस सराहनीय कार्य के लिए उप निरीक्षक जावेद अशरफ, उप निरीक्षक नारायण यादव और महिला उप निरीक्षक कुसुम जायसवाल को श्रेय दिया गया है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने पूरी टीम की प्रशंसा की और इसे पर्यटकों के लिए वाराणसी को सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

