15 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी( जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। एएनटीएफ यूनिट वाराणसी और एएनटीएफ थाना गाजीपुर की संयुक्त टीम ने प्रयागराज मार्ग पर स्थित कचनार सब्जी मंडी के पास पेट्रोल पंप के निकट एक आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुहेल अहमद खां पुत्र एहतेशाम अहमद खां, निवासी सुभान टोली, कस्बा एवं थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 445 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड तथा 375 रुपये नकद भी जब्त किए।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह देवरिया जिले से चरस खरीदकर गाजीपुर सहित आसपास के जिलों में बेचने का धंधा करता था। वह इसी सिलसिले में प्रयागराज की ओर जा रहा था।
इस मामले में थाना राजातालाब में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों और तस्करी के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

