वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर हुआ सोहर गीत गायन कार्यक्रम
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नदेसर स्थित मिंट हाउस में भव्य सोहर गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायक डॉ. मन्नू यादव ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उनके साथ बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका सुश्री करीना पाण्डेय ने भी अपनी मधुर आवाज़ में सोहर गीत प्रस्तुत कर समा बाँध दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और परंपरागत लोकधुनों का आनंद लिया। आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा सह मीडिया प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य धमेन्द्र राय ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ भी दी गईं और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई।प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मेयर अशोक तिवारी,कृभको के डायरेक्टर अजय राय आदि उपस्थित थे।