रोहनिया विधायक की पहल पर गांधी स्मारक के पुनर्निर्माण की समस्या का समाधान
वाराणसी (जनवार्ता) । रोहनिया चौराहे पर जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ध्वस्त किए गए गांधी स्मारक चबूतरे के पुनर्निर्माण को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है। रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल की सक्रिय पहल पर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश गंगवार मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता कर समस्या का हल निकाला।


रोहनिया बाजार के व्यापारियों ने विधायक डॉ. सुनील पटेल को इस मुद्दे से अवगत कराया था। सड़क चौड़ीकरण के बाद गांधी स्मारक को मूल स्थान पर ही पहले जैसा बनाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कार्य नहीं होने से व्यापारियों में रोष था। व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, मगर केवल आश्वासन ही मिलता रहा।
विधायक डॉ. पटेल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों द्वारा चिह्नित स्थान पर गांधी स्मारक चबूतरे के पुनर्निर्माण के साथ-साथ रोहनिया चौराहे पर दुर्घटनाओं से राहत के लिए मोहनसराय से कैंट जाने वाली जीटी रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव, अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, मानस सिंह, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, कृष्णकांत मिश्रा, अजय शर्मा, घनश्याम वर्मा (पूर्व प्रधान), महेंद्र यादव, सदानंद पटेल, विजय पटेल, बाबा सिंह, शिव लखन पटेल, सुक्खू पटेल, सुरेश मोदनवाल, अनिल मिश्रा, विजय मोदनवाल, अंकित वर्मा, रोशन सिंह, तेजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।
व्यापारियों ने विधायक डॉ. सुनील पटेल की इस पहल की सराहना की और जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई।

