तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश में बिजली का खंभा तोड़ा
17 गांवों की बिजली गुल

वाराणसी (जनवार्ता) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर काजीसराय बाजार के पास गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सड़क से छिटक कर नाले की पटरी पार करती हुई 11 केवी के बिजली के खंभे से जा टकराई। खंभा टूटकर गिर गया और कार आगे चलकर बाउंड्री वॉल से टकराकर रुकी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे से बाबतपुर की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज खत्म होते ही कार चालक ने कंटेनर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और कार कंटेनर से सट गई। कंटेनर चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, मगर तब तक कार उसके सामने आ चुकी थी और तेज टक्कर हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे में कार चालक रामधनी उपाध्याय (पुत्र जगत नारायण उपाध्याय), निवासी नरईचा, थाना जंसा को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद उन्होंने हरहुआ पुलिस चौकी में अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली का खंभा टूटने से हरहुआ उपकेंद्र फीडर से जुड़े करीब 17 गांवों की बिजली सुबह 10 बजे तक पूरी तरह ठप रही। बिजली विभाग की टीम ने सुबह से ही मरम्मत कार्य शुरू किया और 10 बजे के बाद कुछ गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी। हालांकि आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली बहाली में अभी और समय लग सकता है।
सुबह अचानक बिजली गुल होने पर ग्रामीणों ने उपकेंद्र के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नेटवर्क से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। इससे क्षेत्र में लोगों में खासा रोष देखा गया।

