वाराणसी : राष्ट्रीय खेल दिवस पर एन.डी.आर.एफ. में खेलों का उत्सव

वाराणसी : राष्ट्रीय खेल दिवस पर एन.डी.आर.एफ. में खेलों का उत्सव

वाराणसी( जनवार्ता) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 11वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) वाराणसी में शुक्रवार को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों ने वॉलीबॉल और रस्साकशी मुकाबलों में शानदार जज्बा और टीम भावना का प्रदर्शन किया।

rajeshswari

इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ में क्रिकेट, जबकि गोरखपुर एवं भोपाल केंद्रों पर वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि “खेल केवल शारीरिक शक्ति ही नहीं बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और टीम भावना का निर्माण करते हैं। खेलों के माध्यम से जवान न सिर्फ फिट रहते हैं, बल्कि हर चुनौती का सामना करने की क्षमता भी विकसित करते हैं।”

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य खेलों के महत्व को रेखांकित करना और युवाओं को स्वस्थ एवं ऊर्जावान जीवन के लिए प्रेरित करना है।

इसे भी पढ़े   राजातालाब : कंटेनर में ठूंसकर ले जाए जा रहे 35 भैंसों में 21 की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *