सीआरसी में राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य ने वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को बांटे सहायक उपकरण
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. उत्तम कुमार ओझा ने मंगलवार को कम्पोजिट रिहैबिलिटेशन सेंटर (सीआरसी) खुशीपुर, वाराणसी का औचक दौरा किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक आशीष कुमार झा ने उनका पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

निदेशक श्री झा ने डॉ. ओझा को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं तथा विस्तारित आउटरीच कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीआरसी वाराणसी द्वारा वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में निरंतर कैंप आयोजित कर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क मूल्यांकन, उपकरण वितरण, थेरेपी तथा अन्य पुनर्वास सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं।
डॉ. उत्तम ओझा ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री दिव्यांगजन उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत ‘वयोश्री योजना’ के तहत मौके पर ही कई वृद्धजनों को व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण वितरित किए। उपकरण प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी तथा उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं सीआरसी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
डॉ. ओझा ने कहा कि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सीआरसी जैसे संस्थान इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संस्थान को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर सीआरसी के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, थेरेपिस्ट तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

