एसटीएफ : अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
60 लाख की अवैध शराब बरामद
वाराणसी (जनवार्ता): स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) वाराणसी शाखा ने आजमगढ़ में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 537 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (मूल्य लगभग 60 लाख रुपये) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भीमा राम और योगेश कुमार, दोनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी, के रूप में हुई है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पंजाब से बिहार तक अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ वाराणसी इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में, ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कंधरापुर मोड़ आजमगढ़ पर एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में 537 पेटी मैकडॉवल ब्रांड की अंग्रेजी शराब, एक मोबाइल फोन, 4600 रुपये नकद, और फर्जी नंबर प्लेट वाला कंटेनर ट्रक बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि तस्कर चंडीगढ़ के आशु नामक तस्कर के लिए काम करते थे, जो सस्ते दामों पर पंजाब से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है। तस्करों ने शराब को नमकीन और चिप्स के बीच छिपाकर रखा था और फर्जी बिल्टी का उपयोग किया था। ट्रक पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर (MH-04-KF-4377) और चेसिस नंबर भी बदला गया था। आबकारी विभाग की जांच में शराब की बोतलों पर लगा QR कोड भी फर्जी पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कंधरापुर, आजमगढ़ में मुकदमा संख्या 317/2025, धारा 318(4) BNSS और 60/63/72 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।