वाराणसी में सरस्वती प्रतिमा शोभायात्रा पर पथराव, पांच श्रद्धालु घायल
वाराणसी (जनवार्ता) ।शहर में मंगलवार देर रात सरस्वती प्रतिमा की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना से अफरा-तफरी मच गई। थाना शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार से भोजूवीर की ओर जा रही शोभायात्रा पर अर्दली बाजार स्थित मस्जिद के सामने अराजक तत्वों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
डीजे पर नृत्य और जयघोष के बीच हुए पथराव में शोभायात्रा में शामिल पांच श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि सरस्वती प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
सूचना मिलते ही गिलट बाजार क्षेत्र में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। शोभायात्रा में करीब 300 श्रद्धालु शामिल थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।


