बरेका के “विजिलेंस क्विज़ प्रतियोगिता” में भंडार विभाग ने जीता प्रथम स्थान

बरेका के “विजिलेंस क्विज़ प्रतियोगिता” में भंडार विभाग ने जीता प्रथम स्थान

वाराणसी (जनवार्ता): केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में चल रहे “सतर्कता जागरूकता अभियान” (18 अगस्त से 17 नवंबर 2025) के तहत मंगलवार को एक रोचक और ज्ञानवर्धक “विजिलेंस क्विज़ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में सतर्कता, पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

rajeshswari

प्रतियोगिता में बरेका के विभिन्न विभागों की 9 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्न रेलवे नियमों, आचरण संहिता, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और सामान्य ज्ञान पर आधारित थे। प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शक कर्मचारियों ने भी प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की।

भंडार विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि यांत्रिक विभाग दूसरे और लेखा विभाग तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का संचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर श्री चंद्रा ने कहा, “ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल ज्ञानवर्धन करती हैं, बल्कि संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को भी मजबूत करती हैं।”

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा, जिसने इस आयोजन को यादगार बनाया।

इसे भी पढ़े   फतेहपुर : स्कॉर्पियो तालाब में गिरने से 4 दोस्तों की मौत, 5 गंभीर घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *