वाराणसी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें आवंटियों, किरायेदारों एवं भुगतान से संबंधित विषयों पर विशेष निर्देश दिए गए।

इस दौरान सचिव ने कहा कि जिन आवंटियों ने पूर्ण धनराशि जमा कर दी है, उनकी रजिस्ट्री तत्काल कराई जाए। जिनका भुगतान शेष है, उन्हें नोटिस जारी कर शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए गए। जिनकी किस्त जमा करने की तिथि निकट है, उन्हें पूर्व सूचना देने को कहा गया।
इसमें लंबे समय से किराया न जमा करने वाले, दुकानें बंद रखने वाले अथवा सिकमी किरायेदारों की दुकानों को प्राधिकरण द्वारा खाली कर पुनः अधिग्रहित कर नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करने का आदेश दिया गया। जो बार-बार नोटिस देने के बावजूद धनराशि जमा न करने वालों की दुकानों को सील करने और आवंटन निरस्त करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में संपत्ति अधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

