ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी छात्रा, विदेश नौकरी के चक्कर में ठगे तीन लाख रुपये

ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी छात्रा, विदेश नौकरी के चक्कर में ठगे तीन लाख रुपये

चौबेपुर (जनवार्ता) : स्थानी थाना क्षेत्र के रामचंदीपुर निवासी एक नर्सिंग छात्रा को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। ठगों ने विदेश में नौकरी दिलाने के झांसे में छात्रा से करीब तीन लाख तीन हजार रुपये की ठगी की है।पीड़िता जो वर्तमान में एक निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहकर जी.एन.एम. की पढ़ाई कर रही हैं, यह घटना 25 अक्टूबर, 2025 को शाम करीब 8 बजे की है। पीड़िता ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा। मैसेज में उसे विदेश में एक लुभावनी नौकरी का प्रस्ताव दिया गया।झांसे में आकर संगीता ने ठगों के द्वारा भेजे गए विभिन्न बैंक खातों के क्यूआर कोड के माध्यम से कुल मिलाकर लगभग तीन लाख तीन हजार का भुगतान करा लिया । जब उसके बाद भी ठगों ने और पैसे की मांग जारी रखी और नौकरी के नाम पर टालमटोल करने लगे, तब संगीता को समझ में आया कि वह एक सोची-समझी ठगी का शिकार बन गई है।

rajeshswari


इस संबंध में पीड़िता ने स्थानी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और बैंक खातों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति या संस्था द्वारा दिए जाने वाले ऑनलाइन जॉब ऑफर पर विश्वास न करें।

इसे भी पढ़े   चुड़ैल ने कहा 2 दिन बाद इसे ले जाऊंगी,दो दिन बाद हो गई नवविवाहिता की मौत! जानें मामला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *