छात्रों ने प्रस्तुत किए चंद्रशेखर आजाद के सपनों के भारत पर विचार
वाराणसी (जनवार्ता) । भारतेंदु कल्चरल क्लब के तत्वावधान में बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर “चंद्रशेखर आजाद के सपनों का भारत” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्व. श्याम मोहन अग्रवाल समिति कक्ष में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आजाद के जीवन एवं विचारों पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों ने चंद्रशेखर आजाद के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके साहस, देशभक्ति और स्वतंत्रता के प्रति समर्पण को रेखांकित करते हुए आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान कल्चरल क्लब की संयोजक प्रो. ऋचा सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन प्रदान किए।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा कृष्णा पाण्डेय को प्रथम पुरस्कार, बीए पंचम सेमेस्टर के दिव्यांश अग्रवाल को द्वितीय तथा बीए पंचम सेमेस्टर की नैंसी चौरसिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर क्लब संयोजक प्रो. ऋचा सिंह के साथ-साथ डॉ. राम आशीष, श्रीमती प्रज्ञा ओझा, सुश्री गरिमा सिंह समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वंदना पाण्डेय ने किया।